सरकार – सरकार का अर्थ कुछ निश्चित व्यक्तियों का समूह होता है जो राष्ट्र तथा राज्यों में निश्चित काल के लिए तथा निश्चित पद्धति द्वारा शासन करते हैं इसके 3 अंग है विधायिका ,कार्यपालिका, न्यायपालिका
सरकार के स्तर
1 राष्ट्रीय स्तर इसका संबंध पूरे देश से होता है इसे हम केंद्र सरकार भी कहते है।
2 राज्य स्तर यह सरकार किसी विशेष राज्य का संचालन करती है यह राज्य सरकार कहलाती है।
3 स्थानीय स्तर यह गांव शहर के प्रशासन को संभालती है इसे हम पंचायत या नगरपालिका के नाम से जानते है।
सरकार के कार्य
सरकार को बहुत सारे कार्यों का संचालन करना पड़ता है छोटे व बड़े हर प्रकार के कार्य की जिम्मेवारी सरकार की होती है यहां हम आपको सरकार के कुछ महत्वपूर्ण कार्य को बता रहे है.
– कानून बनाना तथा निर्णय लेना
– शासन व्यवस्था को लागू करना
– सामाजिक मुद्दों पर कार्यवाही करना
– राष्ट्रहित को सुनिश्चित करना
– जन कल्याण कार्य इत्यादि
Share This eBook: